UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट मानी जाती है. खासतौर पर 2010 के बाद से इस सीट पर सियासी दाव आजमाने के लिए राजनेता के साथ-साथ आम आदमी की भी अधिक दिलचस्पी देखी जाती है. लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव में सबसे कम संख्या में प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिनकी कुल संख्या 7 है. हालांकि नामांकन की बात कर ली जाए तो 41 प्रत्याशियों ने  नामांकन दाखिल किया था जिसमें 33 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए थे और एक प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा वापस लिया था.


निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी की लोकसभा सीट पर 2024 लोकसभा चुनाव में कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले 41 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 33 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए और एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया. वहीं बीते वर्ष की बात कर ली जाए तो 2014 लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर 42 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे, जबकि 2019 में 26 और 2009 में 15 प्रत्याशियों ने दांव आजमाया था. 1967 के बाद से ही 2024 लोकसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो प्रत्याशियों का आंकड़ा दहाई तक जरूर पहुंचा है.


1996 में वाराणसी की लोकसभा सीट पर 47 प्रत्याशी 


इस बार भी पूरे उत्साह के साथ प्रमुख पार्टियों के अलावा आम आदमी ने भी वाराणसी की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई लेकिन बीते वर्षों की तुलना में इनकी संख्या कम देखी गई. सबसे अधिक साल 1996 वर्ष में वाराणसी की लोकसभा सीट पर कुल 47 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इस बार 2024 में 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें बीजेपी से नरेंद्र मोदी, इंडिया गठबंधन से अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी, अपना दल (क) से गगन प्रकाश यादव, युग तुलसी पार्टी से कोली शेट्टी शिवकुमार, निर्दल प्रत्याशी से संजय कुमार तिवारी और दिनेश कुमार यादव चुनावी मैदान में हैं.


H5N1 Bird Flu: केरल में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, जांच के लिए भेजे सैंपल