Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में 11 जून को युवक की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या से चारों तरफ हड़कंप मच गया. गाजियाबाद एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस पूरे मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसमें मृतक शिवम का दोस्त ही उसका हत्यारा निकला है.


क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे की वजह पैसे का लेनदेन है. मृतक का दोस्त अतुल अपराधी मानसिक प्रवृत्ति का है. दोनों मिलकर ब्याज का काम करते थे, लेकिन बाद में दोनों अलग अलग करने लगे. जिसके बाद ब्याज का काम शिवम की मौत की वजह बना. मृतक शिवम का ब्याज का काम अतुल के ब्याज के काम से बढ़िया चलता था. 


पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में अतुल ने बताया कि कई बार शिवम ने ब्याज के काम को लेकर गाली गलौच भी की. इसी बात की कुंठा अतुल के मन हमेशा रहती थी. शिवम के अभद्र व्यवहार के चलते अतुल ने शिवम की हत्या की साजिश रची फिर उसने शिवम को फोन करके बुलाया और साथ में दोनो ने शराब पी. इसके बाद अतुल ने शिवम की कनावली पुलिया के पास गोली मारकर हत्या कर दी . घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले में तफ्तीश से जुट गई थी जिस पर कार्य करते हुए पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य जुटाए और इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया.


दोस्त ने ही की थी हत्या
एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए  बताया कि 11 जून 2022 को रात में सूचना मिली कि एक लड़के का एक्सीडेंट हो गया है. गाड़ी के अंदर लड़का घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसमें 112 नंबर द्वारा उसको ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां पर पता चला कि इसको गोली लगी हुई है. अज्ञात लोगों के खिलाफ इनके परिजनों द्वारा इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, घटना को वर्क आउट करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई, टीम द्वारा बुधवार को इस घटना को वर्क आउट किया गया है जिसमें मृतक का दोस्त अतुल ही उसका हत्यारा निकला, ये दोनों ब्याज का धंधा करते थे, बाद में दोनों अलग अलग धंधा करने लगे और मौका पाकर इसने शिवम को बुलाया. गाड़ी में रखी शिवम की ही पिस्टल से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.


ये भी पढ़ें:-


Pilibhit Crime: पीलीभीत में मेले में घूमने गए युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाया ये आरोप


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, जानें- अपने इलाके के मौसम का हाल