Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक बार फिर से सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. एक महंत को उर्दू में पत्र मिला है. जिस पर लिखा है कि तुम काफिर हो, नही बचोगे. सिर तन से जुदा होगा. दरअसल, गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में रहने वाले महंत मार्कण्डे पंकज त्यागी को सिर तन से जुदा की धमकी मिली है. हालांकि कई बार आए पत्र की वो पुलिस से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से इसपर कोई सुनवाई नहीं की गई है. जिसके बाद नाराज़ महंत पंकज त्यागी जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए.


शिकायत को हंसी मजाक में उड़ाया


एबीपी गंगा से बातचीत में महंत मार्कण्डे पंकज त्यागी ने साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ने मेरी शिकायत को हंसी मजाक में उड़ा दिया. उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि किसी बच्चो ने ये पत्र फेंक दिया होगा. इससे पहले अमेरिका से भी एक डॉक्टर को धमकी मिली थी और अब लगातार मुझे भी धमकी मिल रही है. मैने एसएसपी से भी शिकायत की है लेकिन थाना प्रभारी फिर भी नही सुन रहे है. मेरी यह मांग है कि जिसने मुझे यह धमकी भरा पत्र लिखा है, पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार करे.


UP Madarsa Survey: 'अगर धार्मिक जगह का सर्वे करना न्यायपूर्ण नहीं है तो...', मदरसा सर्वे पर बोले अखिलेश यादव


मेरी हो सकती है हत्या


महंत ने आगे कहा कि साहिबाबाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर देना चाहिए क्योंकि उनका रवैया एक महंत के साथ और जनता के साथ सही नही है. मेरी रेकी की जा रही है, मेरी हत्या भी की जा सकती है.


पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा


इस मामले में एसएसपी मुनिराज ने कहा महंत पंकज त्यागी जो धरने पर बैठे है उनको एक पत्र मिला था. जिसको लेकर सीओ एसपी सिटी को जांच सौंप दी है. इसके लिए एक टीम गठित की गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.


ये भी पढ़ें


Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर केस में पीड़िता के पिता का छलका दर्द, कहा- इंसाफ होना चाहिए, आरोपियों के लिए रखी ये मांग