Lakhimpur Kheri Case: यूपी के लखीमपुर (Lakhimpur) में दो नाबालिग दलित बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई बुधवार को मिली थी. जिनकी लाश मिली वे दोनों सगी बहने हैं. ये घटना लखीमपुर के निघासन (Nighasan) कोतवाली में हुई है. यहां गांव के बाहर किशोरियों की लाश गन्ने के खेत में पेड़ से लटकी हुई मिली है. वहीं इस केस में यूपी पुलिस (UP Police) ने कुछ छह आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हुई है. वहीं इस केस में अब पीड़ित पिता का बयान सामने आया है. 


लखीमपुर खीरी मामले में मृतका के पिता का अपनी बेटियों के लिए बयान में दर्द साफ तौर पर छलका है. मृतका के पिता ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि इंसाफ होना चाहिए. उनको (आरोपियों को) फांसी होनी चाहिए. वहीं इससे पहले घटना के बाद पीड़िता के मां का भी बयान आया था. तब उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी थी. 



पीड़िता की मां ने कहा, "तीन युवक बाइक से आए और बेटियों को जबरदस्ती उठाकर ले गए. अपहरण के बाद उनके साथ दुष्कर्म किया गया है, उसके बाद हत्या हुई है. वो लालपुर के रहने वाले हैं. उनमें से एक उजली बनियान में था, दूसरा पीली बनियान में था और तीसरा नीली बनियान वाला बाइक चला रहा था."


Noida Crime: नोएडा में 4 साल की बच्ची के साथ किया गया डिजिटल रेप, जानें- क्या होता है Digital Rape?


क्या बोले एसपी?
पोस्टमार्टम से पहले लखीमपुर एसपी ने कहा, "मामलें में एक ज्ञात और तीन अज्ञात लोगों को नामजद किया गया था. तीनों अज्ञात लोग (जुनैद, सुहैल और हाफिजुर रहमान) आरोपी छोटू जो मृतका का पड़ोसी है, उसके परिचित हैं. इसके बाद उन्होंने दो और लड़कों को बुलाकर उनकी मदद से महिलाओं को पेड़ पर लटका दिया."


लखीमपुर एसपी ने कहा, "इतनी घटना अभी तक हमारे संज्ञान में आई है. चार नामजद के अलावा इसमें मदद करने वाले दो लोगों को मिलाकर कुल छह लोग हमारे हिरासत में हैं और उन्हे जेल भेजा जा रहा है. मामला महिलाओं के खिलाफ और समाज के एक कमजोर वर्ग के खिलाफ है. आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है."


ये भी पढ़ें-


घसीटकर ले गए, रेप-मर्डर के बाद शव पेड़ से लटकाया, दलित बच्चियों से दरिंदगी पर परिवार-पुलिस का दावा- 15 प्वाइंट्स