UP News: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक कार्यक्रम के दौरान धरना-प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन पर भड़क गए थे और कहा था कि यहां योगी जी की सरकार है, यहां ऐसा नहीं चलेगा. इस पर अब आरएलडी के नेता मदन भैया (Madan Bhaiya) ने प्रतिक्रिया दी है. मदन भैया ने कहा कि ऐसा बयान संजीव बालियान की हताशा को दर्शाता है. 


खतौली विधायक मदन भैया ने बुधवार को एबीपी गंगा से बात करते हुए संजीव बालियान के बयान को निंदनीय ठहराया. उन्होंने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश का अधिकारी, मुजफ्फरनगर का अधिकारी कानून की बात मानेगा किसी बालियान की नहीं. जो अधिकारी वर्ग आ रहा है. वह कानून से चलने वाला है.' मदन भैया ने कहा, '2024 का चुनाव नजदीक है. क्या इसको लेकर एक बड़ा बयान माना जाए? बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि ऐसे बयान दिए जाएं और ध्यान भटकाया जाए लेकिन जनता समझ चुकी है. इसलिए कितनी भी प्रैक्टिस कर लें. 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन मजबूती के साथ आ रहा है.'


संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में दिया था यह बयान
दरअसल, केंद्रीय मंत्री बालियान ने मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस-प्रशासन पर भड़कते हुए कहा था, 'यह योगी जी की सरकार है, इसलिए अपनी बुद्धि ठीक कर लो. यहां सर्व समाज का काम होगा और काम की मॉनिटरिंग भी होगी. 100 लोग आकर धरने पर बैठ जाते हैं और मामले को तूल दिया जाता है. हमारी पंचायत में राजनीतिक दलों की पंचायत नहीं होती. पंचायतें समाज की होती हैं. अधिकारियों को भी समझाना चाहता हूं कि 50 आदमी इकट्ठे होते ही भागकर आ जाते हैं,ये छोड़ दो क्योंकि यह योगी जी की सरकार है.' बालियान एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने मुजफ्फरनगर पहुंचे थे.


ये भी पढे़ं-


UP News: सवाल पूछने पर पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद योगी की मंत्री ने दी सफाई, बताया उस दिन क्या हुआ था?