गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की. प्राधिकरण की टीम ने प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में भिक्कनपुर, दुहाई और शाहपुर निज मोरटा क्षेत्रों में फैली करीब 61 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान साइट ऑफिस, सड़कों और बाउंड्री वॉल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.

Continues below advertisement

गौरतलब है कि कार्रवाई के दौरान जिन कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी, उनमें भिक्कनपुर मुरादनगर क्षेत्र के खसरा नंबर 407 और 408 में करीब 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण पाए गए. इसी तरह भिक्कनपुर दुहाई में खसरा नंबर 475 के लगभग 18,000 वर्ग मीटर भूमि पर भी प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. 

कार्रवाई में मिला अवैध निर्माण

इसी तरह शाहपुर निज मोरटा में खसरा नंबर 629, 630, 631 और 632 के लगभग 26,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कॉलोनी विकसित किए जाने का मामला सामने आया. साथ ही करीब 7,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में भी अनधिकृत निर्माण पाया गया. जिन्हें ध्वस्त किया गया है.

Continues below advertisement

अवैध निर्माण करने वालों ने किया कार्रवाई का विरोध

जानकारी के अनुसार, ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान अवैध निर्माण करने वालों ने कड़ा विरोध जताया, लेकिन पुलिस बल और प्राधिकरण प्रवर्तन टीम की सख्त कार्रवाई के आगे विरोध को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया. पूरी कार्रवाई सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन जोन-2 की टीम और प्राधिकरण पुलिस बल की मौजूदगी में की गई.

बिना अनुमति के निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई

वहीं प्राधिकरण की ओर से स्पष्ट चेतावनी जारी की गई कि बिना अनुमति किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा. प्रवर्तन जोन-2 प्रभारी ने यह भी कहा कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. आगामी माह में ध्वस्तीकरण और सीलिंग की बड़े स्तर पर कार्यवाही की जाएगी, जिससे आम जनता को अवैध प्रॉपर्टी में पैसा लगाने से पहले सतर्क होने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: बस्ती में दलित गायिका पर हमला, भाई को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा