Ghaziabad News Today: गाजियाबाद में दो पुलिसकर्मियों के कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. दोनों आरोपी गाजियाबाद में एसीपी अंकुर विहार कोर्ट में पैसे ले रहे थे, इस घटना की सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रही है. मामला सामने आने के बाद आलाधिकारी एक्शन मोड में हैं.

Continues below advertisement

दोनों आरोपी एसीपी अंकुर विहार की कोर्ट में तैनात थे, जहां दोनों रिश्वत लेते थे. दोनों पुलिसकर्मियों के पैसे लेते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए. इसमें दो अलग-अलग दिनों की यह सीसीटीवी है. सीसीटीवी में दो कांस्टेबल अलग-अलग दिन पर पैसे लिखते दिख रहे है. सीसीटीवी वायरल होने के बाद विभाग ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

जांच में आरोप पाए गए सहीरिश्वत लेने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इसको अलावा एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार भी किया गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे काम करने के बदले पुलिसकर्मी लोगों से पैसे ले रहे हैं, इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे है.

Continues below advertisement

यह पूरा मामला गाजियाबाद में एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा के कोर्ट का है, यहां तैनात दो पुलिसकर्मियों के पैसे लेते हुए सीसीटीवी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो 13 और 16 नवंबर 2024 की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने की, जिसमें आरोप सही पाए गए हैं.

दोनों कांस्टेबल सस्पेंडइसके बाद डीसीपी रूरल सुरेंद्रनाथ तिवारी ने दोनों कांस्टेबल दिनेश यादव और विपिन को सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद इंदिरापुरी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने थाना अंकुर विहार में दोनों कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपियों में से एक कांस्टेबल विपिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

अब पूरे मामले में आगे की जांच एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य करेंगे. आशंका जताई जा रही है कि एसीपी कोर्ट में लगने वाली तारीख को बदलने को लेकर पैसे का लेनदेन किया गया है. एसीपी ऑफिस में लगे सीसीटीवी में दिख रहा है कि पैसे लेकर दराज में डाले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ की तैयारियों में सपा चीफ ने निकाली खामी तो योगी के मंत्री बोले- अखिलेश डुबकी लगाएं, पाप से मुक्ति पाएं