Northen Railway Lucknow: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 को देखते हुए उत्तर रेलवे ने नए साल पर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. जिससे न सिर्फ यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा बल्कि वो उनकी जेब के लिए भी फायदेमंद होगा. रेलवे ने लखनऊ से जाने वाली तीन दर्जन से ज्यादा विशेष ट्रेनों के नंबर बदलकर उनके सामान्य नंबर कर दिए हैं, जिसके साथ अब उनका किराया भी कम हो गया है. 

Continues below advertisement

रेलवे के इस फैसले के बाद अब यात्री स्पेशल ट्रेनों का सफर कम किराया देकर कर सकेंगे. इस बदलाव की वजह से इन ट्रेनों का किराया भी कम हो गया है. यात्री सामान्य किराया चुकाकर इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे.  इनमें से कई ट्रेनें ऐसी है जिनका किराया आधे से भी कम हो गया है. रेलवे की नई समय सारणी एक जनवरी से लागू हो गई है. 

इन ट्रेनों का किराया हुआ कम- लखनऊ-बालामऊ ट्रेन का नया सामान्य नंबर 54331/54332 किया गया है जिसके बाद इसका किराया 40 रुपये से कम होकर 20 रुपये हो गया है.- लखनऊ-कासगंज ट्रेन का नया नंबर 55345/55346 हो गया है और किराया 115 से घटाकर 65 रुपये हो गया है- प्रयागराज संगम-लखनऊ का नया नंबर 54253/54254 है और किराया 100 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है- झांसी-लखनऊ पैसेंजर का नया नंबर 51813/51814 है और किराया 110 से 60 रुपये हुआ- लखनऊ-शाहजहांपुर का नया नंबर 54338/54339 है और किराया 70 रुपये से 40 रुपये हो गया है.- लखनऊ-कानपुर मेमू का नया नंबर 64203/64241 है और किराया 45 रुपये से घटाकर 20 रुपये हो गया है. - लखनऊ-कानपुर मेमू का नया नंबर 64204/64255 है और किराया 45 रुपये से घटाकर 20 रुपये हो गया है. - लखनऊ-कानपुर मेमू का नया नंबर  64211/64212 है और किराया 45 रुपये से घटाकर 20 रुपये हो गया है. - लखनऊ-अयोध्या मेमू का नया नंबर 64215/64216 है और किराया 60 रुपये से कम करके 30 रुपये हो गया है. 

Continues below advertisement

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने करीब 40 स्पेशल ट्रेनों को सामान्य नंबर दिया है. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और ट्रेन में उन्हें सुविधाएं भी ज्याजा मिल सकेंगी. दरअसल कोरोना के समय में कई मेमू ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. इन ट्रेनों को पूरी तरह बहाल नहीं किया गया है हालांकि बीते दिन कुछ ट्रेनों को शुरु भी किया गया था पर उन्हें स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जाता था. इसलिए उनका किराया भी ज्यादा था. 

लखनऊ हत्याकांड में शवों को लेने ददिहाल से नहीं आया कोई, मामा बोला- 'हत्यारे भांजे को मिले फांसी'