Mahakumbh 2025:  प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है. प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को लेकर कई लोगों को आमंत्रण पत्र भी भेजा है. महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की, जहां उन्होंने कुंभ को लेकर चल रही विशेष तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने विभिन्न राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों समेत अन्य लोगों को आमंत्रित करने की बात कही. इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, अखिलेश यादव प्रयागराज आएं और डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति पाएं. महाकुंभ में डुबकी लगाने से इंसान के सारे पाप धुल जाते हैं.

बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ उपेक्षा भरा व्यवहार किया है- अखिलेश यादववहीं दूसरी तरफ महाकुंभ की तैयारियों और आमंत्रण को लेकर अखिलेश यादव भी लगातार सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. बीते दिन गुरुवार को अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि, भाजपा सरकार में नाम सबसे पहले लिखा जाता है, काम भले ही ना हो. अखिलेश यादव ने एक अन्य बयान में बीजेपी सरकार पर किसानों के साथ उपेक्षा भरा व्यवहार करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़ी योजनाओं को बजट नहीं दिया गया है. गेहूं की फसल के लिए किसानों को यूरिया की जरूरत है. सरकार इसको लेकर ठोस कदम नहीं उठा रही है.

13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि, महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को तमाम तरह के वाटर स्पोर्ट्स और हॉट एयर बैलून की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए घाट का दायरा 8 किलोमीटर से बढ़ाकर 12 किलोमीटर की जा चुका है. वहीं 5.5 लाख गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें- संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने ठुकराई FIR रद्द करने की मांग