Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में विद्युत संविदा कर्मचारी पिछले लंबे समय से लंबित वेतन और बकाया ईपीएफ (EPF) के भुगतान को लेकर हड़ताल (Strike) पर हैं. इसी क्रम में आज हड़ताली विद्युत संविदा कर्मियों ने अर्धनग्न होकर लंबित वेतन और बकाया ईपीएफ के भुगतान को लेकर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी. दरअसल विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले पिछले लंबे समय से शाहजहांपुर जनपद के विद्युत संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं. लगातार हड़ताल पर चल रहे विद्युत संविदा कर्मचारियों की वजह से विद्युत व्यवस्था भी चरमरा रही है. विद्युत की व्यवस्था चरमराने से स्थानीय ग्रामीण भी काफी परेशान हैं.


पिछले 1 महीने से हड़ताल पर हैं कर्मचारी


कई बार अधिकारियों और प्रशासन से वार्ता होने के बाद भी हड़ताली विद्युत संविदा कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हो पा रही है. जिसको लेकर आज विद्युत संविदा मजदूर संगठन के बैनर तले हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग की है. इस प्रदर्शन कर रहे मध्यांचल महामंत्री ने कहा कि पिछले 1 माह से विद्युत संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जो लगातार जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों के माध्यम से अपनी बात रख चुके हैं. 


कोई भी अधिकारी नहीं संवेदनशील 


हालांकि विद्युत संविदा कर्मचारियों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि हड़ताली विद्युत संविदा कर्मचारियों की समस्या के प्रति कोई भी अधिकारी संवेदनशील नहीं है और ना ही इन हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की व्यथा सुनने कोई आज तक पहुंचा है. अब संविदा कर्मचारियों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है इसलिए मजबूर होकर अर्धनग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा है. बता दें कि यूपी में इससे पहले विद्युत संविदा कर्मचारी पिछले महीने फतेहपुर में धरने पर बैठे थे. उन संविदा कर्मचारी को 2 माह से वेतन नहीं मिला था. इसके साथ ही उन्होंने सरकार के सामने कई मांगों को रखा था.


ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में अखिलेश यादव चलने जा रहे हैं सबसे बड़ा दांव, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से होगी शुरुआत