नोएडा: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोरोना ने जिला अदालत में वकालत करने वाले दो वकीलों को अपनी चपेट में ले लिया है. दो वकीलों में कोरोना की पुष्टि के बाद गुरुवार को जिला अदालत को 10 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.


जिला न्यायाधीश विशेष शर्मा द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में वकालत करने वाले दो अधिवक्ता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. इसे ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई तक अदालत बंद रखने का फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान अदालत परिसर को संक्रमण मुक्त किया जाएगा.


आगरा में कोविड-19 के 17 नए मामले, एक की मौत
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं. आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1341 हो गई है. साथ ही कोरोना के कारण एक मरीज की मौत भी हुई है. मृतकों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है.


जिलाधिकारी पी एन सिंह ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नए मामलों में 24 वर्षीय एक महिला और उसकी चार दिन की बच्ची भी संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान चार मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इन्हें मिलाकर जिले में अब तक 1091 मरीजों को उपचार के बाद अब तक छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, 159 मरीजों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें:


भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 के मामले और उससे होने वाली मौतें दुनिया में सबसे कम-स्वास्थ्य मंत्रालय