Gautam Adani In Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. इस आयोजन में दुनियाभर से लोग आ रहे हैं. इस कड़ी में बिजनेसमैन और अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी और उनकी पत्नी ने भी पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश को लेकर भी बड़ी बात कही है. 

Continues below advertisement

संगम में पवित्र स्नान करने के बाद गौतम अडानी ने कहा, "आज मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं, यह एक अद्भुत अनुभव था. मैंने जो अनुभव किया, उसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं यहां इतनी बेहतरीन व्यवस्था के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं. मैं प्रशासन, पुलिस, सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. यह बिजनेस संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के लिए केस स्टडी की तरह है. मां गंगा का आशीर्वाद लेने से बढ़कर कुछ नहीं है. 

उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं- गौतम अडानीगौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश को लेकर भी कहा कि, "उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं, यहां की आबादी 27 करोड़ है. अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में अपना योगदान देना जारी रखेगा. हम राज्य में अपने निवेश को अधिकतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं." गौतम अडानी के इस बयान से उत्तर प्रदेश का विकास रफ्तार पकड़ सकता है. 

Continues below advertisement

अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, "जीत की शादी 7 फरवरी को है. हमारी गतिविधियां आम लोगों की तरह हैं. उनकी शादी बहुत ही साधारण और पूरे पारंपरिक तरीके से होगी." आज मंगलवार को गौतम अडानी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचकर पूजा-अर्चना की. महाकुंभ मेले में लगे शिविर में गौतम अडानी को भंडारे में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद भी परोसते देखा गया.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार बोली- 14 हजार नहीं 3 हजार हेक्टेयर है वक्फ की जमीन, इमरान मसूद बोले- सरकार ने कब्जा किया