Lucknow Metro Corridors Expansion: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का जाल और बढ़ाने की तैयारी हो रही है. पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड से इजाजत मिलने के बाद जल्द ही बहुप्रतिक्षित पहले फेस का काम शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने छह नए कॉरिडोर बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली है. जिससे पूरे शहर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. 

इस योजना के तहत मुंशीपुलिया से जानकीपुरम तक 6.450 किमी. लंबी लाइन का विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही आईआईएम से राजाजीपुरम तक 17.16 किमी की लाइन, चारबाग से एसजीपीजीआई तक 8.855 किमी और इंदिरा नगर से अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम से जोड़ने के लिए 3.480 किमी का मेट्रो कॉरिडोर शामिल है. उम्मीद की जा रही है कि यूपीएमआरसी इसी साल से इन परियोजनाओं पर काम शुरू कर देगी. 

छह नए कॉरिडोर बनाने के तैयारी तेजइन चार मेट्रो कॉरिडोर के अलावा निगम ने दो और नए मार्गों के लिए स्टडी की है. माना जा रहा है कि इन पर साल 2030 तक काम शुरू हो सकता है. इन दो लाइनों में एकाना स्टेडियम से चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 16.470 किलोमीटर की लाइन और सचिवालय से सीजी सिटी साउथ तक 9.246 किलोमीटर का कॉरिडोर शामिल हैं. 

फेज-1बी में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर जिसका चारबाग से वसंतकुंज तक 11.165 तक विस्तार होना है उसके लिए सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआईबी) से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड से इसे हरी झंडी मिल जाएगी. इस कॉरिडोर का 4.286 किमी हिस्सी एलिवेटेड होगा और बाकी 6.879 किमी जमीन के अंदर बनाया जाएगा. 

अगर ये सभी परियोजनाएं तय योजना के हिसाब से पूरी बन जाती है तो लखनऊ का मेट्रो नेटवर्क कुल 79.976 किमी का हो जाएगा. जिससे पूरे शहर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम मजबूत होगा और एक जगह से दूसरी जगह की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. मेट्रो के एक अधिकारी के मुताबिक़ इस संबंध में यूपीएमआरसी की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों को ड्राफ्ट सौंप दिया है, जिसे लेकर उनका रवैया सकारात्मक है. इन कॉरिडोर के बनने से प्रतिदिन 3 लाख से अधिक यात्री रोजाना सफर कर सकेंगे. 

प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे संभल के चर्चित DM राजेंद्र पेंसिया, संत ने पढ़ाया 'धर्मयुद्ध का पाठ'