Bareilly Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कल हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बसपा के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने अपने प्रत्याशी के हारने पर पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे. पूर्व विधायक ने सत्ता में आने पर देख लेने की धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में फरीदपुर थाने में एफआईआर दर्ज की है.  


पत्नी की हार से बौखला गए पूर्व विधायक 
दरअसल, विजयपाल सिंह की पत्नी फरीदपुर से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ रहीं थी. जिसमें उन्हें हर का सामना करना पड़ा. हार से बौखलाए पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने फरीदपुर इंस्पेक्टर को जमकर अपशब्द कहे और सत्ता में आने पर देख लेने की धमकी दी.


एफआईआर दर्ज
पूर्व विधायक विजयपाल और उनके समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहते हुए देख लेने की धमकी तक दे डाली. मामले को लेकर फरीदपुर थाने में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह और उनके 25-30 समर्थकों के खिलाफ पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है. 


अभद्र भाषा का किया प्रयोग
पूरे मामले को लेकर एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख मतदान में मतगणना के पश्चात पूर्व विधायक विजयपाल सिंह और उनके 25-30 साथियों की तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. पुलिसकर्मियों को धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, कोविड -19 के संबंध में थाना फरीदपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. 


ये भी पढ़ें:


ब्लॉक प्रमुख चुनाव में BJP का शानदार प्रदर्शन, सीएम योगी ने कहा-संगठन और सरकार का टीम वर्क