सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र जिले में गुरुवार को बारिश कहर बनकर गिरी. जिले में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इन घटनाओं में 14 लोग घायल भी हुए.


पुलिस सूत्रों के अनुसार दुद्धी थाना क्षेत्र के कुर्ची गांव में आसामान से गिरी बिजली की चपेट में आने से रंजन कुमार (24) की मौत हो गयी. इसके अलावा चोपन थाना क्षेत्र के हाइडिल कालोनी निवासी रमेश (22) की नदी किनारे गाय चराते समय और इसी थाना क्षेत्र के ही नंदलाल यादव (32) की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी.


इसी तरह बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में एक शादी समारोह में अपने ननिहाल आयी आठ वर्षीय बच्ची लकी और अहीर बुढवा गांव में मनकुंवारी (35) नाम की महिला की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी.


14 लोग घायल भी हुए
सूत्रों के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में आंधी-पानी जनित हादसों और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 14 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यूपी में आज ऑरेंज अलर्ट जारी
उधर, मौसम विभाग ने बताया कि ताउते चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को दिनभर बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा. बारिश आज भी जारी रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


UP Weather Updates: यूपी के इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट


योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के स्कूलों में इस साल नहीं बढ़ेगी फीस, परिवहन शुल्क पर भी लगाई रोक