बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस और ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट को बड़ी कामयाबी मिली है. संयुक्त कार्रवाई में कोरोना काल में जीवनरक्षक दवा मानी जा रही रेमेडिसिवीर इंजेक्शन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस और ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम ने गिरफ्तार किया है. 


पंजाब से लाते थे इंजेक्शन 
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस और ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने सूचना मिलने पर बुधवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र में एक कार से 60 रेमेडिसिवीर इंजेक्शन बरामद किए. इस सिलसिले में हरिद्वार निवासी बिशन, मुजफ्फरनगर निवासी मुकुन्द और मनमोहन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े गए लोग पंजाब से रेमेडिसिवीर इंजेक्शन लाकर उत्तर प्रदेश में दोगुने दामों पर बेचते थे. 


दो आरोपी फरार 
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने बताया कि इस गिरोह में शामिल दो अन्य लोग सुखपाल और विशाल अभी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वो पंजाब से रेमेडिसिवीर का एक इंजेक्शन 10 हजार रुपये में खरीदकर उत्तर प्रदेश में दोगुनी कीमत पर बेचते थे.


ये भी पढ़ें 


शर्मनाक: महिला की मौत के 17 दिन बाद कैसे हो गया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट भी हुई जारी, पढ़ें जांच का गड़बड़झाला


लखनऊ में लगातार बढ़ता जा रहा है ब्लैक फंगस का प्रकोप, चार और मरीजों की हुई मौत