लखनऊ. चक्रवाती तूफान ताउते का असर उत्तर भारत के मौसम पर अभी भी बरकरार है. भारी बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आ गई है. उधर, यूपी के कई हिस्सों में आज फिर बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, कई इलाकों में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश होगी. इसी बीच, सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों से राज्य में हुए नुकसान की जानकारी मांगी है.


ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया कि ताउते चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को दिनभर बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा. बारिश आज भी जारी रहने की संभावना है.


तेज हवा के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और ब्रज क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलने की आशंका जताई गई है. साथ ही बिजली गिरने के खतरे के प्रति भी लोगों को आगाह किया गया है. जिन जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका है वे जिले हैं- पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और सहारनपुर. इन जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है.


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड: चक्रवात ताउते के प्रभाव से बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी


Uttarakhand: भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे का 50 मीटर हिस्सा बहा, CM ने दिये तत्काल मदद के निर्देश