लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. सोमवार को इस उपचुनाव के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन था. नाम वापसी के आखिरी दिन तीन विधानसभा सीटों पर कुल 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए, जिसके बाद अब इन चुनाव में कुल 88 उम्मीदवार मैदान में हैं.


मैदान में अब 88 उम्मीदवार


नाम वापसी के आखिरी दिन मल्हनी विधानसभा सीट पर दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए. वहीं, नौगावां सादात सीट पर भी दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया. जबकि बुलंदशहर सीट पर एक कैंडिडेट ने अपना नॉमिनेशन वापस लिया. अब इन 7 सीटों पर कुल 88 उम्मीदवार बचे हैं. 16 अक्टूबर तक हुए नामांकन में कुल 132 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. जिसमे से 39 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए थे.


वहीं, सोमवार को 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब मैदान में कुल 88 उम्मीदवार बचे हैं. 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.


ये भी पढ़ें.


बिहार चुनाव में भगवा परचम लहराने का जिम्मा सीएम योगी आदित्यनाथ को, कल से शुरु होंगी ताबड़तोड़ रैलियां