जौनपुर. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरने वाली पुष्पा यादव और श्रीकला सिंह ने सोमवार को नाम वापस ले लिया है. पुष्पा यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी हैं, जबकि श्रीकला यादव निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह की पत्नी. इन दोनों ने महज़ इसलिए पर्चा भरा था कि अगर पतियों के नामांकन में कोई समस्या आए तो उनकी जगह पर ये चुनाव लड़ सकें.


अब 21 प्रयत्याशी चुनावी मैदन में


मल्हनी उपचुनाव के लिए कुल 23 लोगों ने पर्चा भरा था. सोमवार को दोनों प्रत्याशियों की नाम वापसी के बाद अब 21 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं. हालांकि इसकी उम्मीद लोगों को पहले से ही थी. जांच के बाद पतियों के नामांकन पत्र वैध घोषित होते ही दोनों महिलाओं ने अपने नाम वापस ले लिये. श्रीकला सिंह ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन और पुष्पा यादव ने एक दिन पहले नामांकन पत्र दाखिल किया था.


मल्हनी सीट पर त्रकोणीय मुकाबला


समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी और दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं निवर्तमान मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव नाम वापसी शुरू होते ही अपनी उम्मीदवारी से हट गईं. पुष्पा यादव जिला पंचायत की सदस्य भी हैं. उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह, सपा के लकी यादव और भाजपा के मनोज सिंह में त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है. हालांकि इस क्षेत्र से दो बार विधायक और सांसद रहे धनंजय सिंह का पलड़ा भारी दिख रहा है. बसपा और कांग्रेस अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ती नज़र आ रही हैं.


ये भी पढ़ें.


मेरठ: आईपीएल में ऑनलाइन लगवाते थे सट्टा, पुलिस ने रंगे हाथों दो सटोरियों को धर दबोचा


प्रयागराज: लाइट एंड साउंड की इस हाईटेक रामलीला ने कोरोना काल में भी जमा रखा है रंग, लगाए गए हैं फिल्मों सरीखे सेट