भारत सरकार के कानून एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल (Union Minister SP Singh Baghel) मां अहिल्याबाई होल्कर की 297वीं जयंती के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पहुंचे थे. मीडिया से मुलाकात कर उन्होंने कानपुर में हुई हिंसा (Kanpur violence) की घटना और आगरा में जामा मस्जिद के अध्यक्ष पर बयान दिया. जहां उन्होंने योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) की तारीफ करते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ आगरा की सदर जामा मस्जिद के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद को उन्होंने मच्छर बताया.


कानपुर हिंसा पर क्या कहा
जब उनसे पूछा गया कि, कानून व्यवस्था इतनी सख्त है फिर भी कानपुर में दो समुदायों में हिंसा हुई. आप इसे कैसे देखते हैं. इसपर उन्होंने कहा कि, जहां तक कानून व्यवस्था की बात है उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे अच्छी है. कुछ घटनाएं हो जाती हैं. यह जो घटना हुई है इसमें 30 लोग गिरफ्तार हुए हैं. उनपर कार्रवाई होगी ताकि लोग कभी अपराध करने की बात नहीं सोचेंगे. उन्होंने कहा कि, यह बाबा (योगी आदित्यनाथ) का युग है. यहां दो तरह के बुलडोजर हैं. एक से सड़क बनती है और दूसरे से गुंडों की संपत्ति ध्वस्त होती है.


Azamgarh By-Election: आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने क्यों बदला उम्मीदवार? यहां जानें बड़ी वजह


वह मच्छर आदमी है-मंत्री
जब उनसे पूछा गया कि, आगरा की सदर जामा मस्जिद के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने बयान दिया है कि जो मस्जिद की तरफ आंख उठाकर देखेगा उनकी आंखें नोच ली जाएंगी और जो वकील है महेंद्र प्रताप सिंह उनकी हत्या कर दी जाएगी इसपर आप क्या कहेंगे. इसपर उन्होंने कहा कि, यह देश संविधान से चलेगा और कानून से चलेगा. कानून के ऊपर कोई नहीं है. आप जिसका नाम ले रहे हैं वह एक मच्छर आदमी है. संविधान और कानून से ऊपर कुछ भी नहीं है. जिसको भी दिक्कत है हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जा सकता है. किसी की धमकियों से देश नहीं चलेगा.


Kanpur Violence: मुख्य आरोपी के मोबाइल से खुले राज, 141 WhatsApp ग्रुपों में Videos से मिल रहा था हर पल का अपडेट