यूपी के फिरोजाबाद में नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक स्लीपर कोच बस में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. दिल्ली से मैनपुरी जा रही इस बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने आपातकालीन खिड़कियों और मुख्य दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई.

Continues below advertisement

गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ,वहीँ पुलिस और दमकल टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. फिलहाल हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है.

दिल्ली से मैनपुरी के रामनगर जा रही थी बस

जानकरी के मुताबिक घटना टूंडला कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 4:00 बजे हुई. दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से मैनपुरी के रामनगर जा रही स्लीपर एसी कोच बस एत्मादपुर रेलवे पुल को क्रॉस कर रही थी, तभी बस के मुख्य दरवाजे के पास से धुआं उठने लगा. बस चालक मोहन ने तुरंत हाईवे पर बस रोक दी. धुआं बढ़ते ही आग की लपटें उठने लगीं, और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई.

Continues below advertisement

चालक ने बताया कि  बस में करीब 30 यात्री सवार थे. आग लगते ही यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए आपातकालीन खिड़कियों और मुख्य दरवाजे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए.

पुलिस और दमकल ने संभाला मोर्चा

टूंडला कोतवाली क्षेत्र की एफएच चौकी के प्रभारी आदेश कुमार ने बताया कि सुबह 4:00 बजे बस में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर टेंडर को बुलाया गया. टूंडला अग्निशमन केंद्र के प्रभारी अभिषेक शाक्य ने बताया कि फायर टेंडर ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. उनके अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट था. बस में सवार 35 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

यात्रियों में दहशत, लेकिन कोई हताहत नहीं

हादसे के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी. बस में आग की लपटें देखकर कई यात्री घबरा गए, लेकिन चालक और यात्रियों की सूझबूझ से सभी सुरक्षित बच गए. हादसे के बाद यात्रियों को दूसरी बसों के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई.