Firozabad Crime News: फिरोजाबाद में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोस्तों ने मामूली विवाद में युवक को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया. युवक अपने साथियों के साथ होटल खाना खाने गया था तभी खाना खाते समय युवक विंकल का अन्य युवकों से विवाद हो गया. तभी झगड़ा करते हुए आठ युवक विंकल को खींचकर होटल से ले गए और उसकी पिटाई करके उसे खुदादपुर रोड पर छोड़कर चले गए.


रात को ही विंकल के भाई राहुल के पास फोन आया कि तुम्हारा भाई सड़क पर पड़ा है, परिवार वाले उसे वहां लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया, वहीं मृतक युवक विंकल के परिवार वालों ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा थाना जसराना में दर्ज कराया है, पुलिस ने इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है वहीं परिवार के मुताबिक झगड़े की वजह पैसे का लेनदेन बताया जा रही है.


एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद रणविजय सिंह ने बताया कि 11.30 रात में एसएचओ जसराना को सूचना मिली कि पटिकरा गांव के पास एक ढाबा है, वहां पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है. सूचना पर तत्काल जब मौके पर गए तो वहां से घायल जिनका नाम विंकल है तत्काल उनका जसराना सीएचसी भेजा गया, वहां से उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया लेकिन उनके साथ मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आई थी और जिला अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मृत्यु हो गयी. 


आठ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज 
इसमें उनके परिवारजनों द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें आठ लोग नामजद हैं उसमें से एक व्यक्ति को हम लोगों ने गिरफ्तार कर लिया है, बाकी लोगों को बारे में छानबीन चल रही है और बहुत जल्दी उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के पीछे सही कारणों के बारे मे पता चलेगा, अभी तहरीर में पैसे के लेन देने की बात बताई गई है लेकिन उसकी छानबीन की जा रही है, जो सच्चाई है उसके हिसाब से इसका निराकरण किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में होम स्टे में बदले गए रिहायशी भवन, श्रद्धालु इस ऐप से कर सकेंगे बुकिंग