Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है, मौसम विभाग के मुताबिक, आज 4 जनवरी से अगले तीन दिन तक प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जबकि इसके बाद 8 और 9 जनवरी को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. बर्फबारी के बाद प्रदेश में एक बार फिर से ठंड बढ़ सकती है वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर परेशान कर सकती है. 

उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर प्रदेश में दिखाई देगा. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 8 और 9 जनवरी से उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी ना होने से उत्तराखंड की पहाड़ी इलाकों में होने वाली फसलों पर भी असर पड़ा है. पिछले कई दिनों से यहां घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है.
 
ठंड से लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की ही संभावना जताई गई है. हालांकि इस दौरान कड़ाके की ठंड और शीतलहर देखने को मिलेगी. कई जगहों पर तापमान में खासी गिरावट देखी जा रही है. सर्दी की वजह से लोग आग का सहारा ले रहे हैं. सुबह और शाम को सर्दी की वजह से लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. बहुत जरुरी होने पर ही लोग बाहर आ जा रहे हैं. 
 
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी.  आठ जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है तो वहीं 9 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. उधम सिह नगर और  हरिद्वार में पांच दिन कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दून, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में भी सुबह-शाम कोहरा छा सकता है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया है. गाड़ियों पर रेडियम लगाया जा रहा है और लोगों को कोहरे में गाड़ी सावधानी से चलाने की सलाह दी जा रही है.