Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर इलाके में बने सैयद के पीछे बाउंड्री वॉल के भीतर दो लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों की दी. दो लोगों की हत्या की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. खबर के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया सीओ सदर चंचल त्यागी और थाना मक्खनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस के मुताबिक इन दोनों लोगों की पहचान पूरन कश्यप उम्र 45 वर्ष निवासी रहना थाना उत्तर और दूसरे व्यक्ति रामनाथ उम्र 55 वर्ष निवासी थाना एका क्षेत्र के रूप में हुई है. पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरन कश्यप तांत्रिक भगत के कार्य को करता था, पूरन और रामनाथ दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. रामनाथ 2 दिन पूर्व ही थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के म्योली स्थित अपनी ससुराल से पूरन के पास पहुंचा था और कल दोपहर यह दोनों लोग पूरन के थाना उत्तर इलाके स्थित आवास से निकले थे, लेकिन रात को घर नहीं पहुंचे. आज सुबह स्थानीय लोगों ने दो लोगों के शव मजार के पास देखकर डायल 112 को सूचना दी. मौके पर पहुंची डायल 112 ने घटना की सूचना थाना मक्खनपुर पुलिस को दी.
थाना मक्खनपुर प्रभारी निरीक्षक ने क्या बोला?थाना मक्खनपुर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के मुताबिक जिस मजार के पास पूरन और रामनाथ के शव मिले हैं, वहां दो गिलास, एक कटा हुआ नींबू और एक लड्डू भी रखा हुआ मिला है. घटनास्थल पर पानी के पाउच भी मिले जिसमें दो पाउच खाली हैं और दो भरे हुए रखे थे. घटनास्थल पर हालातों को देखते हुए पूरन द्वारा तांत्रिक क्रिया करने का भी अंदेशा है और तंत्र क्रिया के बाद संभव है कोई ऐसी वस्तु का सेवन दोनों द्वारा किया गया है जो कि विषैली हो सकती है. प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक रामनाथ और पूरन के बीच बहुत अच्छे संबंध थे और रामनाथ पैसों का लेनदेन पूरन के साथ किया करते थे.
हालांकि इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. अखिलेश भदौरिया का कहना है कि प्रथम दृष्टया दोनों लोगों की मौत का कारण विषैला पदार्थ है. हालांकि दोनों के शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. इस संदर्भ में दोनों व्यक्तियों के परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- 'लड़ाई अपने दम पर लड़ी जाती है, भीख मांग कर नहीं', पाकिस्तान को नेहा सिंह राठौर ने सुनाई खरी-खरी