Akhilesh Yadav on IPL 2025: भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीत बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कहा कि अगर सरकार ने ऐसा फैसला लिया है तो उनके पास जरूर कोई जानकारी होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हमें सरकार के फैसले का साथ देना चाहिए. 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने ये बात आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. सपा अध्यक्ष ने साफ किया पाकिस्तान के खिलाफ सरकार की हर कार्रवाई के साथ उनकी पार्टी खड़ी है. अखिलेश से जब आईपीएल मैच स्थगित करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "सरकार के पास कुछ इनपुट रहा होगा, इसकी गंभीरता के बारे में पता होगा. इसलिए ऐसा किया जा रहा है. सरकार ने सिक्योरिटी और सेफ्टी को लेकर ही ये फैसला लिया है, क्योंकि जब धर्मशाला में मैच चल रहा था उस समय भी सरकार को ऐसा फैसला लेना पड़ा था. इसका मतलब ये है कि हमें और आपको सबको मिलकर जो फैसले सरकार ले रही है उनका साथ देना चाहिए. 

विपक्ष ने दिया सरकार को पूरा समर्थनइससे पहले गुरुवार को दिल्ली में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक सर्वदलीय बैठक हुई थी, जिसमें विपक्ष ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की सराहना की और सरकार के हर फैसले और सेना की हर कार्रवाई में साथ देने की बात को दोहराया है. विपक्ष ने कहा कि इन परिस्थितियों में हर भारतीय एकजुट होकर देश के साथ खड़ा है. 

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हो रहे आईपीएल मुकाबले को बीच में हो रोकना पड़ा था. जिसके बाद स्टेडियम में ब्लैक आउट हो गया था. जिसके बाद आज 9 मई को आईपीएल को लेकर बीसीसीआई की अहम बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया कि आज से आईपीएल का कोई मैच नहीं होगा. इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाता है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की है.