Neha Singh Rathore News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय सहायता की मांग कर रहा है. दरअसल पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय के एक्स पर लोन की गुहार वाला एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस ट्वीट को फर्जी बताते हुए अकाउंट हैक होने की बात कही है. अब इस पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया दी है.
नेहा सिंह राठौर ने पाकिस्तान के इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि, "पैसा पास का…सिपाही साथ का…असलहा हाथ का” मुश्किल वक्त में यही काम आते हैं….क्योंकि लड़ाई अपने दम पर लड़ी जाती है, भीख मांग कर नहीं. भारत एक देश है जिसके पास एक सेना है…लेकिन पाकिस्तान एक सेना है जिसके पास एक देश है. पाकिस्तान की सेना हमेशा से पाकिस्तान की सरकार पर हावी रही है और ज्यादातर फैसले वही लेती है. पाकिस्तान की बर्बादी की ये एक बड़ी वजह है."
पाकिस्तान आतंकियों को पालने के लिए लेता है लोन- नेहा सिंह राठौरनेहा ने आगे लिखा, "पाकिस्तान की सेना पूरे पाकिस्तान को भारत से दुश्मनी का डर दिखाती है और पाकिस्तान के बजट का एक बड़ा हिस्सा सैन्य खर्चों के नाम पर सरकार से ले लेती है. ऐसे में पाकिस्तान की आम जनता की बेहतरी के लिए सरकार के पास बहुत छोटी रकम बचती है, और पाकिस्तानी आवाम गरीब की गरीब रह जाती है. जो पैसा अवाम की पढ़ाई-सेहत और बाकी जरूरी जगहों पर खर्च होना चाहिए था, वो पैसा पाकिस्तान आर्मी विदेशों से हथियार खरीदने और भारत के खिलाफ आतंकवादियों को पालने में खर्च कर डालती है…जिसकी वजह से पाकिस्तान की सरकार विदेशों से लोन लेती है और बेइज्जत होती है."
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान भारत से अब तक बहुत सारी लड़ाइयां लड़ चुका है और सभी लड़ाइयां बुरी तरह से हारा है…इसके बावजूद पाकिस्तान की सेना भारत से लड़ाई का एक भी मौका नहीं छोड़ती है…अब आप इसकी वजह तो समझ ही रहे होंगे! पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट का लंबा इतिहास रहा है और इस दौरान पाकिस्तान की सेना ने सबसे ज्यादा नुकसान अपने मुल्क को ही पहुंचाया है…ऐसे में पाकिस्तान की आवाम को आज अपने असली दुश्मन को पहचानना होगा…"
पाकिस्तान का असली दुश्मन वहां की आर्मी है- नेहा सिंह राठौरनेहा सिंह राठौर ने कहा, "पाकिस्तान का असली दुश्मन भारत नहीं है…पाकिस्तान का असली दुश्मन खुद पाकिस्तान की आर्मी है…जिसने अपना दबदबा बनाए रखने के लिए पूरे पाकिस्तान को नफरत और जंग की आग में झोंक दिया है. सच ये है कि जब तक अवाम की बेहतरी का बजट आतंकवादियों की ट्रेनिंग पर खर्च होता रहेगा…तब तक पाकिस्तान एक बदहाल मुल्क ही रहेगा…क्योंकि जिसका मकसद ही दूसरे की बर्बादी हो, वो खुद कभी आबाद नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा, "एक सक्सेसफुल और जहीन मुल्क की खासियत ही यही होती है कि वहां की फौज वहां की सरकार के काबू में रहती है…बिल्कुल जैसे भारत में है…लेकिन पाकिस्तान आर्मी सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और पाकिस्तान की सरकार को बंधक बना रखा है. पाकिस्तान के लोगों को ये समझना होगा कि सेना देश के लिए होती है…देश सेना के लिए नहीं होता… पूरे पाकिस्तान पर पाकिस्तान की आर्मी ने कब्जा कर रखा है…और अब ये पाकिस्तान की आवाम की जिम्मेदारी है कि वो अपने मुल्क को पाकिस्तान आर्मी के कब्जे से आजाद कराए. रही बात युद्ध की…तो भारत से युद्ध करने की बजाय पाकिस्तान को भारत से माफी मांग लेनी चाहिए और अपने हालात सुधारने चाहिए…वरना पाकिस्तान की बर्बादी निश्चित है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानियों को कुमार विश्वास ने दिया खास संदेश, कहा- ये वक्त है छुटकारा पाने का...