Uttar Pradesh News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के थारियाव थाना क्षेत्र में दो पक्षों के झगड़े के दौरान एक पक्ष का अधेड़ व्यक्ति अधिक चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद डाक्टरों ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया. घायल अधेड़ की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. पुलिस (Fatehpur Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पिता पुत्र सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.  


थारियाव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव 48 वर्षीय खुशनूर पुत्र स्व. बशीर अहमद  की उपचार के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. वह दो पक्षों के झगड़े दौरान गंभीर रूप घायल हो गया था. खुशनूर अपने घर में किराना की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. घटना की सूचना पर थाना थारियाव की पुलिस ने उसे भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी सहीदुन, 24 वर्षीय बड़ा बेटा शाहिद अहमद, मझला बेटा 21 वर्षीय मुसाहिद अहमद, तीसरा बेटा 19 वर्षीय मुजाहिद अहमद और सबसे छोटी बेटी रहनुमा बानो का रो रोकर बुरा हाल है.


किस वजह से हुआ विवाद
मृतक के बेटे शाहिद अहमद ने बताया कि, गांव के ही मुस्ताक (बंगाली) का पुत्र शाहिल मेरे घर अक्सर आता रहता था. मैंने मना किया तो शाहिल मुझे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. शाहिल के पिता और मां के अलावा भाईयों ने मुझे घेर लिया और पिटाई करने लगे. जब मेरे पिता और भाइयों को झगड़े की जानकारी हुई तो छुड़ाने के लिए दौड़ कर आए. बीच बचाव करने के दौरान आरोपियों ने पिता के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.  उपचार के दौरान पिता जी की मौत हो गई है. मृतक के बेटे शाहिद अहमद ने चार आरोपियों के खिलाफ थारियाव थाना में तहरीर दिया है.


थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि, मोबाइल चार्जर के बदले जाने पर झगड़ा हो गया था और इस मामले में शाहिल, तौकीर, मुख्तार जो कि मुस्ताक बंगाली के पुत्र हैं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल चल रही है.


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने फिर की पहल, क्या चाचा को नई जिम्मेदारी देंगे अखिलेश यादव?