Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में थाना कोतवाली देहात (Police Station Kotwali Dehat) क्षेत्र के खिरौरा मोहन गांव में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद को लेकर प्रधान और उनके समर्थक दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला और बमबाजी करने लगे. बमबाजी की इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका गोंडा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि यहां जमीनी विवाद को लेकर कल यानी बुधवार को राजस्व (Revenue Team)और पुलिस (Gonda Police)की टीम जमीन की पैमाइश करने के लिए गई थी. 


मिले सुतली बम के अवशेष
इसके बाद में रात में गिरोह बंदी करते हुए उनके समर्थकों ने पीड़ित के घर पर धावा बोल दिया. इस हमले में तीन लोग घायल हुए हैं. आरोपियों के पास से सुतली बम के अवशेष मिले हैं जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है. अभी तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था और प्रधान सहित अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों से गांव में जमीनी विवाद का मामला चल रहा था.


10 को किया गया गिरफ्तार
कल बीती रात को ग्राम खिरौरामोहन थाना कोतवाली देहात गोण्डा में पुरानी रंजिश और राजस्व टीम की पैमाइश से नाराज होकर ग्राम प्रधान खिरौरा मोहन और उसके सहयोगियों द्वारा विपक्षी सुभाष चन्द्र शुक्ला के घर पर सुतली बम व लाठी डण्डे और असलहे से हमला कर दिया गया. इस हमले में सुभाष चन्द्र शुक्ला, मनोज कुमार उपाध्याय और नीरज उपाध्याय को चोटें आयी हैं. इसमें पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307 के तहत केस दर्ज किया है. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 10 लोगों की गिरफ्तार कर लिया जिनको जेल भेजा जा रहा है. चूंकि मौके पर सुतली बम के अवशेष मिले हैं. इसकी जांच के बाद विस्फोटक पदार्थ पाए जाने पर आरोपियों पर दर्ज केस को बढ़ाया जाएगा. 


UP By-election: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, बीजेपी और सपा में है कड़ी टक्कर