Fatehpur Crime News: फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक किसान नेता और उनके परिवार के दो अन्य सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना गांव में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई. हत्यारों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है और घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए ADG भानु भास्कर और IG मौके पर पहुंचे.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या प्रधानी चुनाव को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश का परिणाम है. घटना के दिन, ट्रैक्टर ने बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह को साइड न देने को लेकर दोनों पक्ष में कहा सुनी हुई. किसान नेता के टीयूब्वेल के पास उसका भाई और बेटा खेतो में गेंहू की फसल काटने गए थे. जब उन्होंने पप्पू की आवाज सुनी तो दौड़कर पहुंचे जहां दोनों पक्ष में गाली-गलौज चल रही थी. तभी ट्रैक्टर में सवार दूसरे पक्ष ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी. 

3 आरोपी गिरफ्तारइसके बाद विवाद बढ़ गया और दूसरे पक्ष ने पप्पू सिंह, उनके भाई और बेटे को गोलियों से छलनी कर दिया. यह हत्याकांड जिले में एक बड़े विवाद का कारण बन गया है. पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए कौशांबी सहित जनपद के समस्त थानों की फोर्स मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. कौशांबी और फतेहपुर जिले की पुलिस की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं जहां तीन को गिरफ्तार किया है.

ADG भानु भास्कर ने घटना स्थल पर पहुंच कर मीडिया से बात करते हुए बताया कि तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो की तलाश जारी है, शीघ्र ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे इस तरह की दोबारा घटना ने घट सके. 

योगी सरकार पर गरजे अखिलेश यादव, कहा- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से साबित कानून-व्यवस्था ध्वस्त

क्या बोली मृतक की मांघटना के बाद मृतक पप्पू सिंह की मां ने दोषियों के घर बुलडोजर एक्शन से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से यह लोग कहा सुनी करते थे लेकिन यह नहीं पाता था कि इस तरह से उसके परिवार को गुल कर देंगे. न्याय की गुहार लगाते हुए कहा, "मेरे बेटे और परिवार के साथ जो कुछ हुआ, वह अत्यंत निंदनीय है. हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दिलाए.