समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब तो खुद सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है, जो समाजवादी पार्टी लंबे समय से कहती रही है.
अखिलेश यादव मंगलवार को जौनपुर के खुटहन ब्लॉक की पूर्व प्रमुख सरजू देई के दिवंगत पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं, निर्दोषों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं और खुलेआम वसूली हो रही है.
उन्होंने कहा कि जौनपुर में हाल के वर्षों में हत्या, लूट और फर्जी एनकाउंटर की कई घटनाएं हुई हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक बच्चे को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह टिकटॉक वीडियो बना रहा था. अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि जब पुलिस के फर्जी एनकाउंटर पर सवाल उठे, तो सरकार ने “बैलेंस” करने के लिए एक क्षत्रिय युवक की भी जान ले ली.
Exclusive: SIT इंक्वायरी में क्या हुआ? पढ़िए जियाउर्रहमान से सवाल पूछने वाले अफसर की जुबानी
वक्फ कानून पर भी जताई नाराज़गीअखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून का भी विरोध किया और कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए धर्म की आड़ ले रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा में इस कानून का विरोध किया था और आगे भी करेगी.
स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली पर उठाए सवालसपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. जौनपुर में समाजवादी सरकार द्वारा शुरू किया गया मेडिकल कॉलेज आज भी अधूरा पड़ा है. उन्होंने कहा, “भाजपा ने ना तो नई बिजली उत्पादन यूनिट लगाई और ना ही पुरानी सेवाओं को सुधारा, बस मीटर बदलने में लगी है.”
महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर आरोपउन्होंने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है, वाराणसी और बरेली की घटनाएं इसका उदाहरण हैं. उन्होंने दावा किया कि अब पुलिस ही माफिया जैसा बर्ताव कर रही है.
राज्यसभा सांसद के बयान का किया बचावरामजी लाल सुमन के बयान पर उन्होंने कहा कि जब उन्होंने खुद माफ़ी मांग ली और शब्द कार्यवाही से हटा लिए गए, तो अब उस पर विवाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सुमन के साथ कुछ होता है तो इसके लिए मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार होंगे.
2027 में सरकार बदलने का भरोसाअखिलेश यादव ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का सफाया होगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के हर पीड़ित के साथ खड़ा है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक मामले की सुनवाई करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे, जिस पर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा है. अखिलेश यादव लगातार सरकार की नीतियों और प्रशासन पर सवाल उठाते रहे हैं, खासकर लॉ एंड ऑर्डर, महंगाई, बेरोजगारी, और शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं की गिरती स्थिति को लेकर.
इस दौरे के ज़रिए अखिलेश यादव ने जौनपुर में न सिर्फ श्रद्धांजलि दी, बल्कि राजनीतिक संदेश भी साफ़ कर दिया कि समाजवादी पार्टी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी.