Fatehpur News: फतेहपुर जिला कारागार (Fatehpur District Jail) में बंद एक विचाराधीन कैदी की बीमारी से मौत हो गयी. यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी. फतेहपुर जिला कारागार के अधीक्षक मोहम्मद अकरम (Mohammad Akram) ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र (Husainganj) के भिटौरा गांव (Bhitaura Village) का रहने वाला रामनाथ रैदास (Ramnath Raidas) हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में 30 अप्रैल 2022 से कारागार में बंद था.


क्या है पूरा मामला?
फतेहपुर जिला कारागार के अधीक्षक मोहम्मद अकरम (Mohammad Akram) ने बताया कि विचाराधीन कैदी रामनाथ दिल और गुर्दे की बीमारी से पहले से ही ग्रसित था. उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था. अकरम ने बताया कि तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे कानपुर(Kanpur) के हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) भेज दिया गया था, जहां से कुछ दिन पहले ही वह जेल वापस आया था. पुलिस ने बताया कि रामनाथ रैदास हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में अप्रैल महीने से जेल में बंद था. 


यह भी पढ़ें:- Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में लापरवाह राजस्व एसआई निलंबित, DM ने दिए जांच के आदेश


पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा 
जिला कारागार के अधीक्षक मोहम्मद अकरम ने आगे बताया कि सोमवार की रात फिर से तबीयत बिगड़ी तो उसे तुरन्त जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र (Husainganj) के भिटौरा गांव (Bhitaura Village) का रहने वाला रामनाथ रैदास  हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में 30 अप्रैल 2022 से कारागार में बंद था. उन्होंने बताया कि मृत कैदी के परिजनों को घटना की सूचना देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Cabinet Reshuffle: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज, फिर से दिल्ली दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी