UP Politics News: यूपी विधानसभा में सपा गठबंधन की हार के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा कुनबे का एक बड़ा चेहरा बीजेपी में आने वाला है, हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो वक्त बतायेगा लेकिन यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिलहाल इस तरह की अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल के बीजेपी में होने को लेकर चल रही अटकलों पर कहा कि हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है.


बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही सपा गठबंधन में दरार पड़ गई है. चाचा-भतीजे (शिवपाल-अखिलेश) के बीच झगड़े आसार बढ़ गये हैं. विधानमंडल की बैठक में नहीं बुलाये जाने को लेकर शिवपाल नाराज चल रहे हैं. शिवपाल के बीजेपी में जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इसकी सबसे बड़ी वजह इस बात को भी माना जा रहा है क्योंकि शिवपाल ने पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.


Yogi Government 2.0: यूपी के विधायकों और अफसरों को सीएम योगी का निर्देश, कहा- 'गोद लेना होगा एक स्कूल'


सबको चौंका दिया शिवपाल के इस कदम ने


शिवपाल यादव ने सीएम योगी से मुलाकात कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने शाम में सीएम से मुलाकात की करीब 20 मिनट तक शिवपाल, मुख्यमंत्री आवास पर रहे. इसके बाद चर्चाओं का बजार गर्म है. शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेने के बाद बड़ा बयान भी दिया था कि वे जल्द बड़ा फैसला कर सकते हैं.


इसे भी पढे़ं:


UP News: शामली में सरकारी जमीनों पर चला सीएम योगी का बुलडोजर, जानिए क्या है पूरा मामला