मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिसपर गंभीर आरोप लगे हैं. एक किसान दंपति ने दो पुलिकर्मियों पर 6 लाख रूपये की लूटपाट और मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. दुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री ने पीड़ित की शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए.


जनपद के थाना शेरगढ़ के गांव जंघावली निवासी पप्पू उर्फ तैयब ने शुक्रवार को राज्य के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी से घटना के संबंध में शिकायत की. शिकायत में उन्होंने कहा कि 20 मई को वह मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी हत्तो के साथ एक भूखंड की रजिस्ट्री कराने जा रहे थे. उसी दौरान कौंकेरा गांव में दरोगा सोनू सिंह और सिपाही आजाद सिंह एक वाहन से उतरे और उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया. बैग में 6 लाख रुपए की नकदी थी. 


शिकायत ने बताया गया कि इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों को थाने ले गए. गांव के अन्य लोगों के थाना पहुंचने पर दोनों को छोड़ दिया गया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने रकम वापस नहीं की.


ये भी पढ़ें:


अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत, ठेका मालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार


C Voter Survey: क्या कोरोना काल में विधानसभा और पंचायत चुनाव टालने चाहिए थे? जानें- क्या है जनता की राय