Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इटावा (Etawah) के चकरनगर इलाके के गांव रम्पुरा धार में नबालिग छात्र ने अपने ही अपहरण की साजिश रची. मंगलवार की दोपहर छात्र लापता हुआ था जिसके बाद लापता छात्र के ताऊ के पास 1 लाख की फिरौती मांगी गई थी लेकिन देर रात छात्र चकरनगर के राजपुरा रोड़ पर वह घायल अवस्था में पुलिस को मिला था. 16 वर्षीय नबालिग छात्र ने महज घूमने फिरने के लिए अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली और अपने परिजनों को फोन करके एक लाख की फिरौती मांगी. चकरनगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दसवीं का छात्र असित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी रम्पुरा धार थाना चकरनगर दोपहर को कोचिंग गया था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. 


फोन कर मांगी फिरौती
करीब चार बजे छात्र के ताऊ प्रेम सिंह के नम्बर पर फोन करके एक लाख रुपए के फिरौती की मांग की गई जिसके बाद परिजनों और पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए सर्वलान्स और पुलिस टीम को एक्टिव किया. पुलिस जब तक निष्कर्ष पर पहुंचती तब तक छात्र रात 10 बजे घायल अवस्था में पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस ने शक होने के बाद जब थाने में कड़ाई से पूछताछ की तब नाबालिग छात्र ने खुद अपने अपहरण की कहानी पुलिस के सामने कबूल कर ली.


Jalaun News: जालौन में डीएम के रडार पर आए खनन माफिया, बड़े एक्शन में SDM पर गिरी गाज, जांच के दिए आदेश


एसएसपी ने क्या बताया
एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया है कि, छात्र के लापता होने की सूचना दर्ज की गई थी जिसके बाद फोन से पैसों की मांग की गई. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही थी तभी रात 10 बजे के करीब रजपुरा रोड पर घायल अवस्था में छात्र मिला. जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि यह लापता छात्र है. पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि, हम बाहर घूमने जाना चाहते थे इस कारण हमने ही ताऊ को फोन लगाकर रुपयों की डिमांड की थी क्योंकि पापा को फोन करते तो वे आवाज पहचान लेते. चोट के निशान छात्र के द्वारा ही बनाये हुए लग रहे है. पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया जिमसें कई ट्रेनों को उसने सर्च किया था.


एसएसपी ने की ये अपील
वहीं इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने जनपद के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों पर निगाह रखें कि उनका बच्चा किससे बात कर रहा है और कहां जा रहा है. किशोरावस्था में अक्सर बच्चे गलत कदम उठा लेते हैं. इसलिए अभिभावकों को उनपर निगाह रखना बेहद जरूरी है. वहीं असित ने भी अपनी सारी अपहरण की झूठी कहानी पुलिस के सामने बयान कर दी और भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा ना करने की बात कही.


संगीत सोम की याचिका पर हाईकोर्ट में अब दो अगस्त को होगी सुनवाई, सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ दाखिल की है अर्जी