UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मोतीगंज इलाके से सास-बहु के बीच हुई मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना 5 अगस्त की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बहु प्रगति पोरवाल अपनी तीन साल की बच्ची के एडमिशन के लिए घर से निकलने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी सास से कहासुनी हो गई.
कहासुनी हाथापाई में बदली
कहासुनी धीरे-धीरे बढ़कर हाथापाई में बदल गई. आरोप है कि इस झगड़े के दौरान बहु की सास ने उसके साथ मारपीट की. वहीं, बहु का कहना है कि यह पूरी घटना उसके जेठ ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड की और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
विवाद बढ़ने के बाद बहु प्रगति पोरवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने सास और जेठ दोनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने दोनों पक्षों से शुरू की पूछताछ
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह मामला और चर्चा में आ गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों के बीच कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की होती है. हालांकि, इस मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और पुलिस अब जांच के जरिए सच्चाई पता लगाने में जुटी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह झगड़ा लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद का नतीजा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले को कानूनी तरीके से सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Video: तेज बहाव में डूबने लगी बैलगाड़ी, सांसें अटकीं और फिर हुआ चमत्कार! वीडियो वायरल