गाजीपुर में गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है. गंगा में आई बाढ़ की वजह से ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी इलाकों में भी कई तरह की दिक्कतें सामने आ गई थीं. अब उन्ही दिक्कतों में एक जल निगम और नगर पालिका के द्वारा बिछाई गई सीवर पाइप लाइन है, जो बाढ़ के समय अचानक से डैमेज हो गई थी.
सीवर पाइप को डैमेज हुए करीब एक सप्ताह से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन इसे सही करने की सुध अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने नहीं ली है. हालत यह है कि पूरे दिन भारी मात्रा में पानी लगातार बर्बाद हो रहा है. अब इस जल की बर्बादी को लेकर लोग सत्याग्रह करने पर उतर गए हैं.
फव्वारे की तरह पानी फेंक रहा सीवर पाइप लाइन
गाजीपुर के बंधवा स्थित सीवर पाइप लाइन रोज फव्वारे की तरह पानी फेंक रहा है, जिसके विरोध में लोगों का प्रदर्शन देखने को मिला है. आज लोग सुबह से ही उसमे नहा कर सत्याग्रह करना शुरू कर दिया है.
इन लोगों के सत्याग्रह को लोगों का भी समर्थन मिला है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं आता और इस गिर रहे पानी की बर्बादी को नहीं रोकता, तब तक उनका सत्याग्रह चलता रहेगा.
कोविड-19 के पहले से चल रहा है काम
बता दें कि सीवर पाइपलाइन का कार्य कोविड-19 के पहले से चल रहा है, लेकिन अभी तक यह कर पूर्ण नहीं हो पाया है. बाढ़ ने सरकारी दावों की पोल खोल दी है कि जो भी सीवर पाइपलाइन में काम किए गए हैं, वह सब घटिया किस्म के काम किए गए हैं. यही वजह है कि आज पानी व्यर्थ में बह रहा है.