UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बारिश और बाढ़ से हालात काफी खराब हैं, लेकिन कुछ लोग इन खतरनाक परिस्थितियों में भी अपनी जान को जोखिम में डालने से नहीं चूकते. थाना बड़ापुर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीणों ने लापरवाही भरा कदम उठाकर खुद को मुसीबत में डाल दिया.
तेज बहाव में फंसी बैलगाड़ी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहाड़ा नदी का पानी चारों तरफ लबालब भरा हुआ है और तेज बहाव के साथ बह रहा है. इसके बावजूद पांच लोग बैलगाड़ी में सवार होकर नदी पार करने निकल पड़े. ये लोग खुद देख रहे थे कि बैलगाड़ी इतनी गहरी और तेज बहाव वाली नदी को पार नहीं कर पाएगी, फिर भी उन्होंने जबरदस्ती बैलगाड़ी को नदी में उतार दिया.
जैसे ही बैल नदी के बीच में पहुंचे, तेज धारा के कारण बैलगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई. पल भर में उसमें बैठे लोग पानी में गिर गए और डूबने लगे. घबराहट में उन्होंने मदद के लिए जोर-जोर से आवाज लगानी शुरू कर दी. खुशकिस्मती से वहां मौजूद दर्जनों ग्रामीण और गोताखोर तुरंत नदी में कूद पड़े और सभी पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अगर मौके पर मदद न मिलती, तो यह घटना एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी.
नदी पर नहीं बना कोई पुल
ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ा नदी पर कोई पुल नहीं बना है, जिसकी वजह से उन्हें रोजाना गांव से बाहर जाने के लिए ऐसे खतरनाक रास्तों का सहारा लेना पड़ता है. बारिश के मौसम में यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है.
यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि बारिश और बाढ़ के समय नदी-नालों को पार करने की कोशिश बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. थोड़ी सी लापरवाही जिंदगी को खतरे में डाल सकती है. हालांकि इस बार सभी लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन भविष्य में ऐसे जोखिम भरे कदम से बचना ही समझदारी होगी.
ये भी पढ़ें-
Video: मसूरी में जीप ने लोगों को रौंदा, महिलाओं को मारी भयंकर टक्कर, हादसा CCTV में कैद