Etah News: एटा (Etah) की पुलिस की कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश पंजाबी ऊर्फ सुजान सिंह (Sujan Singh) के साथ मुठभेड़ हो गई है, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एनकाउंटर के दौरान बाइक पर पंजाबी के साथ बैठा दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश की और अन्य रेकी करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है.


क्या है पूरा मामला?
एटा की थाना मिरहची, मारहरा थाना और क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन में लगभग मारहरा थाना क्षेत्र में कुटेना माफ़ी नहर के पास एक एनकाउंटर किया है. इस एनकाउंटर मे कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के आधा दर्जन मुकदमो मे वांछित, हिस्ट्री शीटर बदमाश पंजाबी ऊर्फ सूजन सिंह के पैर मे गोली लगी है. उसे गिरफ्तार कर एटा मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया है.  उसका डीके अन्य साथी फरार हो गया है.  पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


इस सम्बन्ध मे एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि मिरहची थाना क्षेत्र के नगला अतीत गांव मे कुछ बदमाशों द्वारा सेंध की जा रही थी. इस दौरान ग्रामीण जग गए जिससे बदमाश वहां से भागने लगे. मारहरा पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना दी गयी और इनकी नाके बंदी की गयी. बदमाश जंगल के घने खेतों मे छिप गए और लगभग एक डेढ़ घंटे बाद वे जब निकल कर भागने लगे तो पुलिस पार्टी द्वारा इनको कुटेना नहर की पटरी पर रोकने का प्रयास  किया गया. 


पुलिस एनकांउटर में बदमाश के लगी गोली 
बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया. आत्मरक्षार्थ पुलिस के द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के पैर मे गोली लगी है, जो वर्तमान मे एटा मेडिकल कॉलेज मे इलाजरत है. प्रारंभिक छानबीन से पता चलता है कि गिरफ्तार किया अपराधी कासगंज के थाना सोरों का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसपर लगभग आधा दर्जन मुक़दमे पंजीकृत होने बताए जा रहे हैं. अन्य अभियुक्तों की  गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि इस पर कासगंज के विभिन्न थानो मे इनका आपराधिक इतिहास है. अभी पूछताछ जारी है. अभी एक आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Banke Bihari Temple हादसे पर अखिलेश ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- योगी के पहुंचने से....


Namaz Controversy: मुरादाबाद में घर के अंदर पढ़ी गई सामूहिक नमाज को लेकर विवाद, 26 के खिलाफ केस दर्ज