UP News: एक ओर लाखों दीपक जलाकर अयोध्या में दीपोत्सव पर्व को ऐतिहासिक बनाने में प्रदेश की सरकार जुटी हुई है, वहीं पूरे देश में दीपावली की खास तैयारियां चल रहीं हैं. इस बीच सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार में एटा जिले के अलीगंज कस्बा स्थित काशीराम आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोग पिछले 12 सालों से अंधेरे में दीपावली का पर्व मनाने को मजबूर हैं.


उत्तर प्रदेश के हर गांव में बिजली पहुंचाने का दावा करने वाली राज्य सरकार एटा की कांशीराम कॉलोनी तक रोशनी की एक किरण भी पहुंचाने में असफल हो रही है. राज्य में चाहे सपा सरकार रही हो या बीजेपी की सरकार रही हो, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के दौरान बनवाए गए काशीराम आवासीय कालोनी में बिजली की रोशनी अभी तक पहुंचाने में नाकामयाब ही रही है.


राजनीति की भेंट चढ़ी कांशीराम कॉलोनी


जनता से वसूले गए टैक्स और करोड़ों रुपए की लागत से बनी यह कांशीराम कॉलोनी राजनीतिक सोच की भेंट चढ़ गए हैं, ऐसे में बीजेपी सरकार का 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा बिल्कुल खोखला नजर आ रहा है. एक ओर जहां बहुजन समाज पार्टी की सरकार में बनाई गई ये आवासीय योजना गरीबों के हित के लिए लाई गई, वहीं लंबे समय से सपा और बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान इन गरीबों को अनदेखा कर दिया गया.


हालांकि यहां कुछ दिनों तक बिजली की व्यवस्था की गई थी, वहीं बसपा सरकार के जाते ही सब धराशायी हो गया. यहां लगे ट्रांसफार्मर कॉयल, कोर विद्युत लाइनें चोरी हो गई, जिसकी एफआईआर होने के बाद भी पिछले 8 सालों से पुलिस के हाथ खाली हैं और विद्युत अधिकारियो ने पुलिस से यह भी जानने की कोशिश भी नहीं की कि आखिर उस चोरी का क्या हुआ?


अंधरे में पढ़ने को मजबूर बच्चे


फिलहाल ऐसे में काशीराम कॉलोनी के बच्चे अंधरे में अपना भविष्य टटोल रहे हैं और मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. कॉलोनी के रहने वाले रामनाथ ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के वापस लौटने पर दीवाली का पर्व दीप जलाकर धूमधाम से मनाया गया था, परंतु यहां के सैकड़ों परिवार अंधेरे में दीवाली मनाने को मजबूर हैं. कॉलोनी की ही रहने वाली सरला देवी ने बताया की उन्हें बारह वर्ष से अधिक कॉलोनी में रहते हो गया परंतु बिजली की आजतक व्यवस्था नहीं हो पाई.


अप्रूवल मिलते ही शुरू होगी बिजली की सप्लाई


इस समस्या पर जब अलीगंज के विद्युत उपकेंद्र अधिकारी सोनू कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि काशीराम कॉलोनी में बहुत पहले विद्युतीकरण हुआ था, जो बाद में ट्रांसफार्मर की कॉयल, कोर व  बिजली की लाइन चोरी होने के कारण बंद हो गया. उनका कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आते ही उन्होंने इसकी रिपोर्ट एटा भेज दी है, जैसे ही अप्रूवल होता है वैसे ही यहां बिजली की सप्लाई शुरू करवा दी जाएगी. चोरी से संबंधित मुद्दे पर उनका कहना है कि 8 साल पहले हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस में की गई थी. जिस पर पुलिस से कोई अपडेट नहीं लिया गया.


यह भी पढ़ेंः 
Seema Haider Karwa Chauth: सचिन के लिए सीमा ने रखा करवा चौथ का व्रत, मायके से आया सामान!