UP Politics: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज वाराणसी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने एबीपी लाइव से खास बातचीत में राहुल गांधी के फोन टैपिंग आरोप से लेकर यूपी के सियासत सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मुलाकात पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की 'हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलने में भरोसा करती है. अगर किसी को इससे तकलीफ है तो वह उसकी जिम्मेदारी है. आजम खान भी हमसे मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन प्रशासनिक दबाव की वजह से उनको हमसे नहीं मिलने दिया गया.'


पल्लवी पटेल लड़ सकती हैं बनारस से चुनाव!


अपना दल कमेरावादी और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के बनारस से चुनाव लड़ने को लेकर अजय राय ने कहा की 'कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है लेकिन अभी इसकी संभावनाएं हैं, इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा इस पर फैसला लिया जाएगा और हम सबको साथ लेकर चलेंगे. आने वाले समय में इस पर फैसला लिया जाएगा.'


राहुल गांधी के फोन टैपिंग आरोप पर बोले अजय राय


राहुल गांधी के फोन टैपिंग जैसे बड़े आरोप को लेकर अजय राय ने कहा की 'केंद्र सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और ऐसे मंसूबों से विपक्ष को परेशान करना चाहती है. APPLE जैसी बड़ी संस्था द्वारा ऐसा दावा करना भी यह साबित करता है कि सरकार पूरी तरह से अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.' वहीं 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल के ED के सामने पेश होने को लेकर अजय राय ने कहा की 'सरकार जांच एजेंसी का हमेशा से ही दुरुपयोग करते आई है और यह भी एक प्रमाण है की देश चलाने में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.'


प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं बनारस से चुनाव


प्रियंका गांधी के वाराणसी से लोक सभा चुनाव लड़ने को लेकर अजय राय ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का घर है. वह कहीं से भी चाहे चुनाव लड़ सकती हैं और हम कांग्रेसी कार्यकर्ता उनको बड़ी जीत दिलाने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं.'


यह भी पढ़ेंः 
UP Congress News: यूपी कांग्रेस की नई टीम का जल्द हो सकता है एलान,इन नामों की चल रही चर्चा