Aligarh News: उत्तर प्रदेश में एक ओर जनता की सेहत को लेकर सरकार तरह-तरह के अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ व्यापारी अपनी जेब भरने के चक्कर में लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन तमाम तरीके की बीमारियां देखने को मिल रही हैं. दीपावली हो या कोई और त्योहार, इस समय में मिलावटखोर एक्टिव हो जाते हैं और अपने मुनाफे के चक्कर में लोगों की सेहत के साथ खेलने से भी नहीं कतराते. 


दरअसल, मामला अलीगढ़ के इगलास तहसील एक एक कस्बे का है. यहां पर अलीगढ़ रोड पर बालाजी ट्रेडर्स स्थित है, जहां बड़ा गोलमाल करते हुए जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. पाया गया है कि चंद पैसों के लालच में एक व्यापारी कीड़े वाला बेसन और नकली तेल पर अपना रैपर लगाकर बेच रहा था. इसको लेकर एसडीएम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने दुकान में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इसको लेकर नकली सरसों तेल और बेसन बेचने सहित खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों में हड़कंप मच गया. 


यह भी पढ़ें: Gonda: दिवाली से पहले मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य विभाग एक्शन में, सैंपल जांच के लिए भेजे


71 किलो खराब बेसन किया गया नष्ट
खाद्य सुरक्षा अधिकारी और उपजिलाधिकारी इगलास भावना विमल द्वारा की गई छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पाया गया कि दुकानदार सरसों तेल मिलावट कर अपना रैपर लगा रहे हैं. साथ ही, गोदाम में कीड़े वाला बेसन रखा है, जिसे सरेआम बेचा जा रहा है. एसडीएम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह की टीम ने करीब 71 किलो बेसन नष्ट कराया है. वहीं, तेल को सीज़ करते हुए उसके सैंपल्स को जांच के लिए भेज दिया गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


बता दें, अलीगढ़ के अलावा, गोंडा में भी त्योहारों से पहले मिलावटखोर एक्टिव हो गए हैं. मिलावटी मिठाइयों को खपाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. हालांकि, खाद्य विभाग लगातार अलर्ट पर है और छापेमारी कर मिलावट के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि अभी तक विभाग ने 11,400 किलो मिलावटी खाद्य पदार्थ नष्ट करा दिए हैं. वहीं, 3 दिन के अंदर 9 सैंपल्स इकट्ठा किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.