UP Board Result 2022: यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) में इंटर में अब दिव्यांशी (Divyanshi) नहीं, बल्कि उसकी बड़ी बहन दिव्या (Divya) टॉपर बन गई है. दिव्यांशी ने जब यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा में टॉप किया था तो उसकी बड़ी बहन नर्वस थी और उसने प्रयागराज (Prayagraj) में अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा से मुलाकात कर दोबारा कॉपी की जांच की मांग की थी. छात्रा की फरियाद सुनकर अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा ने दोबारा इंटर की पुस्तिका की जांच करवाई, जिसमें उसे एक्स्ट्रा 56 अंक प्राप्त हुए. इसके बाद दिव्यांशी को पीछे छोड़ दिव्या यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा में टॉप कर गई है.


दिव्यांशी और दिव्या पढ़ने में अच्छी हैं. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में दिव्यांशी ने 500 में 477 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया था. वहीं दिव्या को 500 में 433 अंक मिले थे, जिससे वह संतुष्ट नहीं थी. इसके बाद उसने 29 सितंबर को अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा से मिलकर दोबारा परीक्षा पुस्तिका जांच किये जाने की गुहार लगाई. अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा ने दिव्या की मांग को लेकर दोबारा पुस्तिका की जांच के निर्देश दे दिए, जिसके बाद अब दिव्या को 500 अंक में 479 अंक प्राप्त हुए हैं. परिणाम आने के बाद परिजनों से स्कूल के शिक्षक तक दिव्या को बधाई दे रहे हैं.



ये भी पढ़ें- UP News: तालाब से अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम के सामने बवाल, दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस कर्मियों से भी की बदसलूकी


आईएएस बनना चाहती है दिव्या 


आपको बता दें कि फतेहपुर जिले के राधा नगर की रहने वाली दिव्या और दिव्यांशी जुड़वां बहने हैं और इनके पिता गारमेंट शॉप से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. दोनों बेटियों की इस कामयाबी से वह काफी खुश हैं. दोनों बेटियों के टॉप आने पर लोग उन्हें बधाई देते हुए मुंह मीठा करवा रहे हैं. पिता के अनुसार उनकी दोनों बेटियां दिव्या और दिव्यांशी राधा नागर स्थित जय मां सरस्वती इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. उनकी इस कामयाबी को लेकर खुशी जाहिर की है. वहीं इंटर में टॉप करने वाली दिव्या ने कहा कि वह बहुत खुश है. इसका पूरा श्रेय वह अपने माता-पिता और स्कूल के अध्यापक को जोता है. दिव्या ने कहा कि उसे आईएएस बनकर देश की सेवा करनी है. साथ ही अब सेकंड टॉपर बन चुकी दिव्यांशी ने खुशी जाहिर करते हुए दिव्या को बधाई दी है.