Lok Sabha Election 2024: यूपी में आम चुनाव का प्रचार सभी राजनीतिक पार्टियां कर रही है. वैसे तो यूपी में 19 अप्रैल को कुल 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके लिए इन आठ सीटों पर नेता रैली और जनसभा कर रहे है. वहीं चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजी भी रफ्तार पकड़ ली है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपने प्रचार के दौरान एक भड़काऊ बयान दे दिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


इस बयान को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत भी की है. कांग्रेस प्रत्याशी के इस भड़काऊ बयान पर जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बयान देकर वोट तलाश रहे है. इससे वोट नहीं मिलेगा. भाजपा का कमल खिलेगा.