Deoria News: देवरिया जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेम-प्रसंग के चलते चाचा-भतीजी ने खुदकुशी कर ली है. दोनों के जहर खाने के बाद युवक अचेत हो गया लेकिन युवती किसी तरह घर पहुंच गई जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, देवरिया जिले में चाचा-भतीजी के बीच प्रेम-प्रंसग चल रहा था. जिसके बाद बरहज थाना इलाके में कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते चाचा-भतीजी ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया. पुलिस ने बताया कि जहर खाने के बाद युवक अचेत हो गया और युवती किसी तरह अपने घर पहुंची, जहां गंभीर हालत में उसे अस्पताल भर्ती कराया गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.


दोनों की हुई मौत
पुलिस क्षेत्राधिकारी पंचम लाल के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 30 वर्षीय युवक सचिन का अपनी भतीजी सोनी (25) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने सोमवार को खेत में जहर खा लिया. उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में युवक अचेत हो गया लेकिन युवती किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन युवती को अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई.


ये भी पढे़ं:-


Jhansi News: खुदाई के दौरान नदी में मिला खजाना तो मची लूट, अब पता करने के लिए किया जाएगा ये काम


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील