उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) कस्बा मऊरानीपुर से निकली सुखनई नदी लुहरगांव में पाइप लाइन की खुदाई के दौरान खजाना मिलने की खबर है. यहां भारी मात्रा में निकले सिक्कों की जांच जारी है. कोई इन्हें सोने के सिक्के बता रहा है, कोई चांदी के सिक्के बता रहा है तो कोई नकली सिक्के बता रहा है. ग्रामीण कह रहे हैं कि कई तसला भरकर सिक्के ले गए. प्रशासन ग्रामीणों और पुलिस की देखरेख में खजाना खोजने के लिए 5 दिन खुदाई कराएगा. 


जेसीबी से खुदाई के दौरान चला पता
सोमवार को जिले की तहसील मऊरानीपुर के लुहरगांव के पास सुखनई नदी से पाइप लाइन के लिए जेसीबी के जरिए खुदाई की जा रही थी. इसी बीच जेसीबी के ड्राइवर को नदी में खुदाई करते समय अजीब सी आवाज सुनाई दी. जब उसने उतरकर नदी में देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वहां एक खजाना था. ड्राइवर की आवाज सुनते ही ठेकेदार वहां पहुंचा. ग्रामीण जयप्रकाश का आरोप है कि ठेकेदार ने सारा खजाना ले लिया है.


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील


वहां हो सकता है खजाना- ग्रामीण
एसडीएम मऊरानीपुर मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि ये 1901 और 1916 के सिक्के हैं. सिक्के किस धातु के बने हैं इसकी जांच की जा रही है. यहां हर घर नल, हर घर जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डाली जा रही थी. इस दौरान 12 सिक्के मिले हैं जो पुलिस को सौंप दिए गए हैं. पुलिस और ग्रामीणों की देखरेख में 5 दिन खुदाई कराई जा रही है. बता दें कि, ग्रामीणों की मांग है कि वहां खजाना और हो सकता है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि चौकीदार खजाना लेकर भाग गया.


UP Weather News: यूपी के इन 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों तक तेज बारिश की संभावना