Deoria Murder News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रुद्रपुर इलाके में एक परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या के बाद पूरा देश सन्न है. जमीन विवाद के चलते इस गांव में जिस तरह से खूनी संघर्ष हुआ उसमें जो सामने आया उसी को मौत के घाट उतार दिया गया, सिर पर इस तरह खून सवार था कि न महिलाओं को बख्शा और न ही मासूम बच्चों पर तरस आया. इस पूरे हत्याकांड पर अब पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की पत्नी शीला यादव का बयान सामने आया है, जिन्हें सबसे पहले बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया था. शीला यादव ने बताया कि उस दिन असल में क्या हुआ था. 


दरअसल रुद्रपुर इलाके में रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे और प्रेम चंद यादव के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. सत्य प्रकाश दुबे के बड़े भाई ज्ञान प्रकाश दुबे ने प्रेमचंद को अपनी दस बीघा जमीन बेची थी, जिस पर सत्य प्रकाश दुबे को आपत्ति थी, ये मामला कोर्ट में भी चल रहा था. इसे लेकर अक्सर दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा होता रहता था. सोमवार सुबह हत्याकांड के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था.


पत्नी ने रो-रोकर बताई पूरी कहानी


प्रेमचंद यादव की पत्नी शीला यादव ने बताया, "सोमवार की सुबह उनके पास फोन आया था, तो उन्होंने हमसे कहा कि चाय ले आओ, हम चाय लाए, तब तक वो बाइक लेकर अकेले ही निकल गए. उधर उन्होंने गुंडों और बदमाशों को बुला लिया था, उनके साथ मारपीट के लिए. उन्हें पता नहीं था वो अकेले ही पहुंच गए थे, इसके बाद वहां पर उनके साथ मारपीट की गई और मार दिया गया. इसके बाद जब वहां से फोन आया तो हमने अपने ससुर को वहां भेजा, फिर हमारे ससुर गए तो हमें नहीं पता कि वहां क्या हुआ और क्या नहीं."


शीला यादव ने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि अब उनका पूरा परिवार साफ हो जाए. हमारी तीन बेटियां हैं, हम इन्हें कहां लेकर जाएंगे. हमारा किसी से झगड़ा नहीं था, किसी से भी पूछ लीजिए. जमीन का विवाद कई दिनों से चल रहा था. वो अकेले गए तो उनको मार दिया." इतना कहते हुए शीला यादव रोने लगीं.


घायल बच्चे से मिले सीएम योगी


देवरिया में हुई घटना से पूरा गांव में कोहराम मचा हुआ है. गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया गया है. अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को सीएम योगी अस्पताल में भर्ती सत्यप्रकाश दुबे के घायल बच्चे से भी मिले और उसका हालचाल जाना. 


Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में 27 नामजद समेत 77 के खिलाफ FIR, सीएम योगी ने घायल बच्चे का जाना हाल