Delhi-Meerut Expressway: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल गाजियाबाद पहुंचे. उनके साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने डासना में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम का लोकार्पण किया. इस सिस्टम के माध्यम से पूरे हाईवे पर निगरानी रखी जा सकेगी. वहीं नितिन गडकरी ने एक और ऐलान कर दिया. उन्होंने अपना नया प्लान बताया, जिससे दिल्ली से लखनऊ के बीच की दूरी सिर्फ 3:30 घंटे की रह जाएगी.


सरकार कर रही है हाईवे पर काम
नितिन गडकरी ने कहा दिल्ली और आसपास के इलाकों में कंजेशन कम करने की कोशिश के लिए सरकार हाईवे पर काम कर रही है. लगातार हाईवे बनाए जा रहे हैं. अगले हफ्ते इस विषय में एक मीटिंग भी होने जा रही है. दिल्ली का पॉल्यूशन कम करने के लिए भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा सरकार ने एक योजना तैयार की है, जिसमें पेरीफेरल रोड पर एक लैंड एक्वायर्ड होगी. गाजियाबाद में जो कन्जेस्टेड इंडस्ट्रियल गोडाउन है, उन सभी को वहां ले जाया जाएगा. पेरीफेरल रोड पर इंडस्ट्री आदि के जाने से दिल्ली और आसपास का कंजेशन कम होगा,और पोलूशन भी कम होगा.


दिल्ली से मेरठ सिर्फ 45 मिनट में
आपको बता दें कि साल 2016 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया थ. जिसे कई चरणों में बनाकर तैयार कर दिया गया है. इस एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से मेरठ के बीच की सड़क दूरी सिर्फ 45 मिनट की रह गई है. हालांकि अभी बीच के कुछ हिस्सों में मामूली काम पूरा होना बाकी रह गया था. लेकिन बताया जा रहा है कि गुरुवार से एक्सप्रेस वे से संबंधित कंट्रोल रूम बनने के बाद एक्सप्रेस वे के सभी लेन को खोल दिया जाएगा. वहीं इस पर 25 दिसंबर से टोल की वसूली भी शुरू हो जाएगी. स्पीड कंट्रोल और अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नए कंट्रोल रूम से नजर रखी जा सकेगी.


140 रुपये का देना होगा टोल
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह साफ कर दिया है, कि सराय काले खां से मेरठ जाने वाले लोगों को ₹140 टोल देना होगा. वहीं बाकी के रास्तों से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को दूरी के हिसाब से टोल देना होगा. इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली से मेरठ जाने वाले वाहनों को काफी सहूलियत होती है. जब से यह एक्सप्रेस वे खुला है, तब से तेजी से वाहन यहां से गुजर पाते हैं. हालांकि कुछ हिस्सा पूरा नहीं होने से कई जगह परेशानी आ रही थी. मगर उस हिस्से को भी औपचारिक रूप से अब कंप्लीट कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Prayagraj News: कानपुर में बार एसोसिएशन चुनाव में वकील की हत्या मामले में बार काउंसिल और हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, जानिए क्या कहा


UP Election 2022: बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह ने जया बच्चन पर दिया विवादित बयान, कहा- नर्तकी भी श्राप देने लगे हैं