Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बैंक अधिकारी पर किसानों से रिश्वत लेने का आरोप लगा है. दरअसल, बाराबंकी के PNB बैंक के मैनेजर के खिलाफ बाराबंकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला हैदरगढ़ के रौनी गांव का है, जहां शैलेंद्र वर्मा ने बैंक मैनेजर के रिश्वत से परेशान होकर फांसी लगा ली. कहा जा रहा है कि मौत से पूर्व मृतक ने बैंक मैनेजर के खिलाफ सोसाइट नोट लिखा, जिसमें उसने बैंक द्वारा लोगों के साथ किए जा रहे आर्थिक उत्पीड़न का जिक्र किया. मृतक के परिजनों ने आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज करवाने को लेकर लखनऊ वाराणसी हाइवे जाम कर प्रदर्शन भी किया.


बाराबंकी के एएसपी मनोज पाण्डे ने बताया कि मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार गल्ला व्यवसाय के लिए शैलेन्द्र वर्मा ने खादीग्रामोद्योग की योजना में पंजाब नेशनल बैंक त्रिवेदीगंज शाखा से 15 लाख रुपये का कर्ज लिया था. बैंक किस्त जमा ना करपाने पर बैंक अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा था. मृतक ने परेशान होकर गांव के बाहर बाग में फांसी लगा ली.


विरोध करने पर बैंक बंद कर भागे कर्मी


इसके बाद बैक में ग्रामीणों के साथ साथ परिजनों का जबरदस्त विरोध हुआ तो बैंककर्मी बैंक बंद कर भाग गए. फिलहाल जिन बैंकों पर गरीबों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार योजनाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार करती है, वो ऐसे बैंक के मैनेजर को किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी बोले- गाय की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है, हमारे लिए पूजनीय है


UP Election 2022: सपा-RLD के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा? जयंत चौधरी ने दिया जवाब