संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के 12 सदस्यों को निलंबित करने का मुद्दा दोनों सदनों में गरमाया हुआ नजर आया. वहीं शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष की बैठक को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से सरकार का रुख है वो रवैया तानाशाही वाला है क्योंकि जब सरकार ये बिल लेकर आई थी तब भी उन्होंने किसी से चर्चा नहीं की और अब जब तीनों कृषि कानून वापस ले लिया तब भी चर्चा नहीं की. आखिर सरकार चर्चा से डर क्यों रही है. साथ ही विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर कहा कि बिना सांसदों पा पक्ष जाने उनपर कार्रवाई गलत है.


ये सरकार देश बेच रही है- प्रमोद तिवारी


एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार रेल बेच रही है, भेल बेच रही है और स्थिति ये हो गई कि अब धीरे-धीरे देश बेच रही है. ये सरकार कुछ पूंजीपतियों की तिजोरी भरने में लगी हुई है. इसीलिए सरकार चर्चा से घबरा रही है लेकिन कांग्रेस देश की एक जिम्मेदार पार्टी है वो संविधान और संवैधानिक दायित्व को पूरा करने की कोशिश करती है. इसलिए सभी विपक्षों के साथ मिलकर सदन में चर्चा चाहती है. लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है.


विपक्ष का काम जनता की आवाज उठाना है


उन्होंने आगे कहा कि देश के तीन इतने बड़े कानून को जब सरकार लाई तब भी उसने बिना चर्चा के कानून पास कराया और आज जब उन कानूनों को वापस ले रही है तब भी बिना चर्चा कराए उन्हें वापस ले लिया जो कहीं ना कहीं संवैधानिक नहीं है. इसीलिए कांग्रेस ने कल भी इसका पुरजोर विरोध किया था और आज भी करेगी क्योंकि सदन में विपक्ष का यही काम है कि वो जनता की आवाज को उठाए. उस पर सरकार से जवाब मांगे और सरकार का दायित्व होता है विपक्ष के सवालों का जवाब दें.


सरकार चर्चा से भाग रही है – प्रमोद तिवारी


कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा एमएसपी पर सरकार को कानून बनाना ही होगा क्योंकि ये देश के किसानों के हित का मामला है. वहीं आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ गई है. महंगाई की मार से आम जनता परेशान है और इन मुद्दों पर कांग्रेस सदन में चर्चा चाहती है. लेकिन सरकार इस चर्चा से भाग रही है. लेकिन हम अपने दायित्व को पूरा करते हुए सदन में चर्चा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.


सरकार का रवैया तानाशाही वाला है – प्रमोद तिवारी


प्रमोद तिवारी ने आखिर में कहा कि मैं 40 साल तक किसी न किसी सदन का सदस्य रहा लेकिन जिस तरह से आज सरकार रुख अख्तियार किए हुए हैं ऐसा रुक हमने पहले नहीं देखा लेकिन कांग्रेस पहले भी देश की जनता के लिए आवाज उठाती रही है और आज भी आवाज उठाएगी और आने वाले समय में भी आवाज उठाती रहेगी.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली सरकार ने कोर्ट में किया घर-घर राशन योजना का बचाव, जानिए केंद्र सरकार की तरफ से क्या कहा गया


Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- ओमिक्रोन वेरिएंट ज्यादा खतरनाक, राजनीति करने से बचे केंद्र सरकार