Uttarakhand News : रॉयल एआरएमएस गन हाउस (Royal ARMS Gun House) से कारतूस तस्करी मामले में मालिक की गिरफ्तारी के बाद देहरादून पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने आज शहर भर के गन हाउसों के रजिस्टर खंगाले. दरअसल रॉयल एआरएमएस गन हाउस से कारतूस खरीदकर लखनऊ ले जाए जा रहे थे, जिसमें छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है.


रायल गन हाउस का मालिक गैंगस्टर को कारतूस भेजता था


शहर भर के गन हाउसों पर पुलिस की छापेमारी चली और गन हाउसों के रजिस्टर खंगाले गए. दिल्ली पुलिस ने दो हज़ार से अधिक जिंदा कारतूस पकड़े थे और पांच लाख रुपये में ये कारतूस देहरादून के रॉयल गन हाउस से खरीदे गए थे. अन्य गन हाउसों में छापेमारी कर ये जानने की कोशिश की गई कि क्या ये गन हाउस मानकों पर चल रहे हैं या फिर नहीं. रॉयल एआरएमएस गन हाउस के मालिक को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इसी गन हाउस से अवैध तौर पर कारतूसों की तस्करी की जा रही थी. मालिक परीक्षित नेगी गैंगस्टरों को कारतूस आपूर्ति करता था और रिकॉर्ड में हेराफेरी करता था. जानकारी है कि आरोपियों द्वारा देहरादून के गन हाउस से पहले भी चार से पांच बार कारतूसों की बड़ी खेप लखनऊ समेत अन्य शहरों में पहुंचाई जा चुकी है.


Ambedkar Nagar News: अंबेडकर नगर के गांधी आश्रम में रिकॉर्ड संख्या में तैयार हो रहा तिरंगा, दिन-रात एक कर जुटे कार्यकर्ता


उधर पुलिस का कहना है कि अन्य जगहों पर अनियमितताएं पाई गई तो कार्रवाई करेंगे. एसएसपी देहरादून लगातार छापेमारी पर नजर बनाए हुए हैं. एसएसपी ने कहा देहरादून के गन हाउसों का स्टॉक चेक किया जा रहा है कितना उन्होंने बेचा है, कितना उनके स्टॉक में एंट्री हुई है, स्टॉक में खरीदने से लेकर बेचने के बीच के अंतर को भी चेक करेंगे, और उनसे पूछेंगे की कहां कहां उन्होंने बेचा है, उसमें अगर कोई गलत पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, 15 अगस्त के परिपेक्ष में और दिल्ली में जो परीक्षित नेगी का मामला सामने आया है, उसकी दृष्टिगत में भी हम लोग ये कर रहे हैं.


य़े भी पढ़ें -


Har Ghar Tiranga: सीएम योगी ने की 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत, सरकारी आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज